Neemuch city -इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने दिन में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। ताजा मामला हम्माल मोहल्ले का है। यहां एक बदमाश ने अलमारी की चाबी बनाने के नाम पर नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जिसे स्थानीय रहवासियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शहर के हम्माल मोहल्ले में सोमवार को एक युवक अलमारी की चाबी बनाने वाला बनकर घर में घुस गया और चाबी बनाने लगा। चाबी बनाने के दौरान मौका मिलते ही उसने अलमारी में रखे 31 हजार रुपए चुराए और वहां से भाग गया। मकान मालिक ने उसे पैसे लेकर भागते देखा तो उन्होंने चिल्लाकर मोहल्ले वालों को बताया। यह सुन सभी मोहल्ले वालों ने मिलकर चोर को पकड़ा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें