ग्रामीण हिन्दी न्युज पर आपको मध्रप्रदेश के सभी जिलों ,तहसील और गाँव की ताजा खबरे मिलेगी मुख्यतः राजनीति ,खेल और खेती से जुडी़ न्युज रोजाना अपडेट होगी (मंदसौर,नीमच ,जावरा ,रतलाम,इन्दौर ,उज्जैन ) की ब्रेकिंग न्युज का कवर प्रमुख रहेगा

Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

Ratlam city (m.p.): माँ अन्नपुर्णा शक्तिपीठ सेमलिया (कालुखेडा़ ) जिला रतलाम चमत्कारी मंदिर पर 14 दिसम्बर 2022 को विशाल संत सम्मेलन में देश के जाने माने साधु संत ,फिल्म कलाकार और राजनीति की हस्तियाँ जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरीयल के मुख्य किरदार जैठालाल (उर्फ दिलिप जोशी ) ,भाजपा के सचिव कैलाश विजयवर्गीय जी तथा 100 साधु संत मौजूद रहें  ! 


भानपुरा महामण्डलेश्वर मधुसुदानदं जी जैसे साधक कि साधना से सेमलिया धाम कि भुमी तपोभुमी हो गई और यह स्थान तीर्थ कि श्रेणी में आ गया उक्त विचार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव केलाश विजयवर्गीय ने 12 दिसम्बर को कालुखेडा के सेमलिया धाम में अखण्ड सनातन धर्म सतं सम्मेलन में व्यक्त किए आपने कहा कि बालक बालिकाओं को श्रेष्ठ संस्कार देने के लिए बालिकाओं को दुर्गा का पाठ पढ़ाए, व बालकों को हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाए, इससे उनके जीवन में सनातन संस्क्रतिं व हिन्दु धर्म कि भावना जाग्रत होगी, आपने कहा कि महामण्डलेश्वर मधुसुदानदं जी विगत एक वर्षो से एक ही स्थान पर बेठकर जनकल्याण व देश कि शान्ती ओर एकता के लिए रुद्रचण्डी यज्ञ कर रहे हे उनकी इस साधना को नमन करता हु उनकी साधना जो अनवरत चल रही हे सफल हो,इस आयोजन के मुख्य आकर्षण टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मुख्य कलाकार जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने इस अवसर पर कहा कि हिन्दु सस्क्रतिं विश्व कि सर्वश्रेष्ठ सस्क्रतिं हे बच्चों को अच्छे संस्कार दिजीए, व्यसन से दुर रखे जेठालाल ने कहा कि आज मोबाईल भी एक व्यसन बन गया हे बच्चे इसका सदुपयोग करें माता पिता का सम्मान करें, जेठालाल जिन्हें सुनने और देखने हजारों कि तादात में महिला पुरुष बच्चे आए उन्होंने अपने सिरीयल के डायलाग देते हुए कहा कि माता से विनती करना कि मेरी दया वापस आ जाए,पोपटलाल कि शादी हो जाए, उपस्थित जन समुदाय को खुब हसायां ओर सीख दी इस सतं सम्मेलन को क्रष्णानदं परमहसं कालीदास बाबा,पूर्वाचलं थे

बोर्ड के अध्यक्ष आशुतोषानदं गिरी महाराज, महतं सम्पुर्णानद स्वामी प्रकाशनाथ, स्वामी श्यामदास महाराज, महामण्डलेश्वर जुना अखाड़ा, कर्णपुरी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित किया ओर कहा कि साधु तपस्या कि अनुमोदना कि वह इसे जनकल्याण के लिए बताया, जेठालाल व केलाश विजयवर्गीय ने मां अन्नपुर्णा जी के दर्शन व पुजा भी कि ओर मधुसुदानदं जी द्वारा किए जा रहे यज्ञ में आहुती भी दी, संचालन आयोजन प्रभारी संतोष मेडतवाल ने किया आभार के के सिंह कालुखेडा ने माना ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bottom Ad [Post Page]