लड़कियां लड़कों में क्या देख कर प्यार करती है?
चाहे फिर वो " गर्ल नेक्स्ट डोर" वाली मामूली लड़की हो या लाखों में एक , हर लड़की बस इतना हीं चाहती है कि उसका प्रेमी उससे बेहद प्यार करे । उसका ख्याल रखे । एक मुश्किल दिन के बाद उससे प्यार से मुस्कुराकर बात कर ले । दो एक दफा उसकी तारीफ कर दे ।
इसके बदले में वो तुम्हे अपने संसार का केंद्र बना देगी । तुम्हारे आगे पीछे घूमती रहेगी । उसे कोई दूर नहीं कर पाएगा । बस - बस उसे तुम्हारा ईमानदार प्यार चाहिए होता है । सिर्फ ये यकीन चाहिए होता है कि फिर चाहे दुनिया की कोई भी सुंदरी आ जाए , तुम उससे आगे नहीं देख पाओगे ।
अब आप कह सकते हैं कि लड़कियां तो पैसों के पीछे , लुक्स के पीछे भागती हैं । वो आपको छोड़ किसी अमीर के साथ चली गई । फिर प्यार काफी कैसे हुआ ?
सही कहा , प्यार काफी नहीं था , लेकिन किसकी तरफ से ? उस लड़की कि ! जी हां , ये काफ़ी तब आता है , जब दोनों ओर बराबर की कोशिश ठहरे । यदि वो आपसे प्यार करती है ना , तो उसे कोई नहीं ले जा सकेगा , लेकिन यदि वो आपके साथ है तो ज़रूरी नहीं की जिसे आप प्यार समझ रहे वो प्यार हीं हो । महज़ ज़रूरत या आकर्षण भी हो सकता है ।
(ये विचार मेरे हैं , आपके भिन्न हो सकते हैं।)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें