ग्रामीण हिन्दी न्युज पर आपको मध्रप्रदेश के सभी जिलों ,तहसील और गाँव की ताजा खबरे मिलेगी मुख्यतः राजनीति ,खेल और खेती से जुडी़ न्युज रोजाना अपडेट होगी (मंदसौर,नीमच ,जावरा ,रतलाम,इन्दौर ,उज्जैन ) की ब्रेकिंग न्युज का कवर प्रमुख रहेगा

Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

 लड़कियां लड़कों में क्या देख कर प्यार करती है?



बताऊंगी तो आप यकीन कर लेंगे ? ये खास वजह काफी है कि लड़कियां आपके प्यार में पागल हो जाएं और कभी किसी और के बारे में सपने में भी न सोचे ।

चाहे फिर वो " गर्ल नेक्स्ट डोर" वाली मामूली लड़की हो या लाखों में एक , हर लड़की बस इतना हीं चाहती है कि उसका प्रेमी उससे बेहद प्यार करे । उसका ख्याल रखे । एक मुश्किल दिन के बाद उससे प्यार से मुस्कुराकर बात कर ले । दो एक दफा उसकी तारीफ कर दे ।



इसके बदले में वो तुम्हे अपने संसार का केंद्र बना देगी । तुम्हारे आगे पीछे घूमती रहेगी । उसे कोई दूर नहीं कर पाएगा । बस - बस उसे तुम्हारा ईमानदार प्यार चाहिए होता है । सिर्फ ये यकीन चाहिए होता है कि फिर चाहे दुनिया की कोई भी सुंदरी आ जाए , तुम उससे आगे नहीं देख पाओगे ।

अब आप कह सकते हैं कि लड़कियां तो पैसों के पीछे , लुक्स के पीछे भागती हैं । वो आपको छोड़ किसी अमीर के साथ चली गई । फिर प्यार काफी कैसे हुआ ?



सही कहा , प्यार काफी नहीं था , लेकिन किसकी तरफ से ? उस लड़की कि ! जी हां , ये काफ़ी तब आता है , जब दोनों ओर बराबर की कोशिश ठहरे । यदि वो आपसे प्यार करती है ना , तो उसे कोई नहीं ले जा सकेगा , लेकिन यदि वो आपके साथ है तो ज़रूरी नहीं की जिसे आप प्यार समझ रहे वो प्यार हीं हो । महज़ ज़रूरत या आकर्षण भी हो सकता है ।

(ये विचार मेरे हैं , आपके भिन्न हो सकते हैं।)



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bottom Ad [Post Page]