ग्रामीण हिन्दी न्युज पर आपको मध्रप्रदेश के सभी जिलों ,तहसील और गाँव की ताजा खबरे मिलेगी मुख्यतः राजनीति ,खेल और खेती से जुडी़ न्युज रोजाना अपडेट होगी (मंदसौर,नीमच ,जावरा ,रतलाम,इन्दौर ,उज्जैन ) की ब्रेकिंग न्युज का कवर प्रमुख रहेगा

Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

Mandsaur news :- रोजड़ों की समस्या का समाधान नही निकाल पाई शिवराज सरकार डीएफओ से मिले कांग्रेस नेतागण

Mandsaur news

 Mandsaur news:15 दिसम्बर 2022 क्षेत्र में पहले से परेशान किसानों के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है, इन दिनों रोजड़े किसानो की फसलो को चौपट कर रहे है, भाजपा की शिवराज सरकार रोजड़ों की समस्या के समाधान करने में पूरी तरह विफल रही है, शिवराज सरकार भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की घोषणा पर अमल करें और खेतों के आसपास जाली लगाने का खर्चा शिवराज सरकार उठाए ।उक्त बात कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने मंगलवार को डीएफओ से मिलकर कही। आपके साथ मल्हारगड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला कांग्रेस के महामन्त्री लियाकत मेव ब्लॉक कांग्रेस महामन्त्री अनिल मुलासिया, राजू गुर्जर, डीएफओ आदर्श श्रीवास्तव से मिला और उन्हें लिखित में एक आवेदन देकर रोजड़ों की समस्या के समाधान की मांग की डीएफओ ने भी प्रतिनिधि मंडल के सामने ही भोपाल अपने उच्चाधिकारियों से रोजड़ों की समस्या के समाधान पर चर्चा की। काँग्रेसनेताओ ने आवेदन में बताया कि रोजड़ों से फसल को बचाने के लिए किसान रतजगा करने को मजबूर है अफीम की फसल सहित अन्य फसल रोजड़े झुंड के झुंड में रौंद रहे है। डीएफओ ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को यह भी जानकारी दी कि अगर रोजड़े फसल को क्षतिग्रस्त करते है तो पटवारी से उसका पंचनामा बनवाकर किसान भाई मेरे कार्यालय में सीधे आवेदन प्रस्तुत करे जिससे की किसानों को अपनी क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी की जा सके । रोजड़ों से सड़क दुर्घटनाओं में मृतक को 25 लाख दे मुआवजा। रोजड़ों से सड़क दुर्घटनाएं भी लगातार बड़ रही है लोग गम्भीर घायल होरहे है और कई मोते भी होरही है रोजड़ों से एक्सीडेंट में मृतको को 25 लाख मुआवजा व घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bottom Ad [Post Page]